Cart (0) - ₹0
  1. Home
  2. / blog
  3. / memory-kya-hai-or-iske-prakar

मेमोरी क्या है? | मेमोरी के प्रकार

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं, कंप्यूटर की मेमोरी किसे कहते हैं यह कितने प्रकार की होती है। अगर आप कंप्यूटर मेमोरी के बारे में जानना चाहते हैं तो उस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

कंप्यूटिंग में, मेमोरी एक डिवाइस या सिस्टम होता है जिसका उपयोग कंप्यूटर या संबंधित कंप्यूटर हार्डवेयर और डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में तत्काल उपयोग के लिए सूचना को स्टोर करने के लिए उपयोग किया जाता है। जहां डाटा को प्रोसेस करना होता है, और प्रोसेसिंग के लिए आवश्यक निर्देश संग्रहित होते हैं।

मेमोरी किसे कहते हैं? | Memory kya hai

मेमोरी वह जगह है जहां कंप्यूटर, प्रोग्राम और डाटा को संग्रहित करता है। उदाहरण के लिय हमारे दिमाग भी मेमोरी की तरह कार्य करता हैं। उसी तरह कम्प्यूटर में सभी डाटा को सुरक्षित या स्टोर ( याद करके ) किया जाता हैं। वह मेमोरी कहलाता हैं।

मेमोरी कम्प्यूटर का वह इनपुट डिवाइस हैं जिसमें सभी डाटाओं को स्टोर करके रखा जाता हैं। जैसे हमारे दिमाग में सारी कुछ चीजों को याद रह जाता हैं ठीक वैसे ही कम्प्यूटर में अपने डाटा को सुरक्षित रखने के लिए मेमोरी का प्रयोग किया जाता है। मेमोरी कम्प्यूटर का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।

मेमोरी क्या है  मेमोरी के प्रकार
मेमोरी क्या है मेमोरी के प्रकार

कंप्यूटर मेमोरी कितने प्रकार की होती है?

कंप्यूटर मेमोरी मुख्यतः दो प्रकार की होती है-

  • प्राथमिक मेमोरी ( Primary Memory )
  • सेकेंडरी मेमोरी ( Secondary Memory )

प्राथमिक मेमोरी किसे कहते है? | Primary Memory kya hai

प्राथमिक मेमोरी, जिसे मुख्य मेमोरी भी कहा जाता है, कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण भाग है, जो वर्तमान में उपयोग में आने वाले डेटा, प्रोग्राम और निर्देशों को संग्रहीत करता है। मदरबोर्ड पर स्थित, यह डेटा को पढ़ने और लिखने के लिए बेहद तेज़ अनुमति देता है।

रेम क्या है? | RAM kya hai

RAM (Random Access Memory in Hindi) – रेम एक अस्थायी मेमोरी हैं रैम के द्वारा कम्प्यूटर में चल रहे कार्य को स्टोर करके रखने का कार्य रैम के द्वारा होता है। रैम के द्वारा किसी भी कार्य को अस्थाई रूप से स्टोर करके रखा जाता है। यदि किसी कारणवश बिजली चले जाने पर रैम में स्टोर डाटा डिलीट हो जाता हैं रैम का आकार व प्रकार कई तरीके के होते हैं। मुख्यतः रैम तीन प्रकार की होती है। रैम कम्प्यूटर मेमोरी का मुख्य भाग है।

  • गतिशील रैम ( Dynamic RAM )
  • स्टेटिक रैम ( Static RAM )
  • तुल्यकालिक रैम ( Synchronous RAM )

रोम क्या है? | ROM kya hai

यह एक स्थाई Memory होती है तथा इस मेमोरी में संगृहीत प्रोग्राम बदले नहीं जा सकते ,उन्हें केवल पढ़ा जा सकता है ,इसलिए इस मेमोरी को Read Only Memory (ROM ) कहते है | इस मेमोरी में Fix Program रहते है जिन्हे आसानी से बदला नहीं जा सकता | उदाहरण के लिए,BIOS नामक Program जो computer को on करने में मदद करता है ,ROM में ही स्थित रहता है |

ROM कितने प्रकार के होते (Types of ROM)

ROM चार प्रकार के होते है –

  • PROM: प्रोग्रामेबल रीड-ओनली मेमोरी ( Programmable Read-Only Memory )
  • MROM: नकाबपोश रीड-ओनली मेमोरी ( Masked Read-Only Memory )
  • EPROM: इरेजेबल प्रोग्रामेबल रीड-ओनली मेमोरी ( Erasable Programmable Read-Only Memory )
  • EEPROM: विद्युत रूप से मिटाने योग्य प्रोग्रामेबल रीड-ओनली मेमोरी ( Electrically Erasable Programmable Read-Only Memory )

सेकेंडरी मेमोरी किसे कहते है? | Secondary Memory kya hai

आसान शब्दो में कहे तो “Secondary Memory एक प्रकार की कंप्यूटर मेमोरी है जिसका इस्तेमाल बड़े आकार वाले डेटा जैसे (वीडियो, इमेज, ऑडियो, फाइल) को स्टोर करने के लिए किया जाता है।"

प्राइमरी मेमोरी की तुलना में इसकी स्टोरेज छमता अधिक होती है जिसके कारण यह ज्यादा मात्रा में डेटा को स्टोर कर सकती है। इस मेमोरी में डेटा को स्टोर और डिलीट करना आसान होता है। इस मेमोरी में स्थाई ( permanent ) डेटा को स्टोर किया जाता है।

  • HDD: हार्ड डिस्क ड्राइव ( Hard Disk Drive )
  • SSD: सॉलिड स्टेट ड्राइव ( Solid State Drive )
  • Flash Drive: यूएसबी फ्लैश ड्राइव ( USB Flash Drive )
  • DVD: डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क ( Digital Versatile Disk )
  • CD: कॉम्पैक्ट डिस्क ( Compact Disk )
  • Memory Card: सिक्योर डिजिटल (एसडी) मेमोरी कार्ड ( Secure Digital )
  • Magnetic Tape: कंप्यूटर चुंबकीय टेप ( Computer Magnetic Tape )