Cart (0) - ₹0
  1. Home
  2. / blog
  3. / wire-strain-gauge-kya-hota-hai

बोन्डेड टाइप वायर स्ट्रेन गेज क्या है? | Bonded Type Wire Strain Gauge kya hai?

नमस्कार दोस्तो कैसे हो आप सब, उम्मिद करता हूं आप सब अच्छे होंगे। आज मैं आपके लिए लेकर आया हूं बोन्डेड टाइप वायर स्ट्रेन गेज (Bonded Type Wire Strain Gauge) क्या होता है। तथा उत्तम परिणाम प्राप्त करने के लिए प्रतिरोध वायर स्ट्रेन गेज के अभिलक्षण क्या होने चाहियें तथा इससे जुड़े हुए अनेक तथ्यों के बारे में जानेंगे। तो आइए हम शुरू करते हैं।

बोन्डेड टाइप वायर स्ट्रेन गेज | Bonded Type Wire Strain Gauge

वायर स्ट्रेन गेज (Wire Strain Gauge) में सेन्सिंग वायर , कैरियर तथा सीमेन्ट का प्रयोग किया जाता है । सेन्सिंग वायर प्रायः मिश्र धातु ( alloys ) के होते हैं तथा कैरियर ( उदाहरणतः पेपर , टेफलॉन इत्यादि ) पर चित्र 19.62 की भाँति विभिन्न आकारों में सीमेन्ट किये जाते हैं ।

गेज यूनिट को कैरियर पर किसी सीमेंट द्वारा अच्छी प्रकार बोन्ड किया जाना आवश्यक है जिससे की specimen में उत्पन्न समस्त डिफॉर्मेशन गेज वायर में ट्रांसफर हो सके । इथाईल सेलुलोज , नाइट्रोसैलुलोज , बैकेलाइट तथा इपॉक्सी सीमेन्ट को adhesive की भाँति प्रयुक्त किया जाता है । इन सीमेन्ट को 175 ° C ताप तक प्रयुक्त कर सकते हैं ।

Wire Strain Gauge
Wire Strain Gauge

डिफॉर्मेशन के कारण उत्पन्न प्रतिरोध में परिवर्तन को gauge factor के पदों में मापा जा सकता है ।

Gauge factor = Change in resistance per unit ohm / Change in length per unit length

= ΔR / R = ΔL / L

वायर स्ट्रेन गेज के अभिलक्षण | Characteristics of Wire Strain Gauge

उत्तम परिणाम प्राप्त करने के लिए प्रतिरोध वायर स्ट्रेन गेज के निम्न अभिलक्षण होने चाहियें -

  • स्ट्रेन गेज का gauge factor उच्च होना चाहिये । उच्च गेज फेक्टर होने से उच्च सुप्राह्यता ( sensitivity ) प्राप्त होती है ।
  • स्ट्रेन गेज का प्रतिरोध अधिक से अधिक उच्च होना चाहिये । इससे मापन परिपथ के प्रतिरोध ( resistance of connecting leads etc. ) में परिवर्तन का मापन पर प्रभाव नहीं होता । शुद्ध मापन के लिए connecting leads तथा टर्मिनल इत्यादि के प्रतिरोध न्यूनतम होने चाहियें । सामान्यतः स्ट्रेन गेज के प्रतिरोध 12052 , 350 52 तथा 1000 SQ होते हैं । यद्यपि गेज का उच्च प्रतिरोध होने से मापन हेतु प्रयुक्त ब्रिज के अन्य भागों के प्रतिरोधों में परिवर्तन का प्रभाव नहीं होता परन्तु उच्च प्रतिरोध से sensitivity में गिरावट आती हैं । उच्च sensitivity प्राप्त करने के लिये उच्च वोल्टेज पर प्रचालित ब्रिज उत्तम रहते हैं । ब्रिज की धारा क्षमता भी गेज वायर की धारा क्षमता के अनुकूल होनी चाहिये है । सामान्यतः स्ट्रेन गेज में प्रयुक्त प्रतिरोध चालकों की धारा क्षमता 30 mA तक होती है ।
  • स्ट्रेन गेज में प्रयुक्त प्रतिरोध वायर्स का प्रतिरोध ताप गुणांक ( resistance temperature co - efficient ) निम्न होना चाहिये । इससे मापन में ताप परिवर्तन के कारण त्रुटियाँ नहीं होती ।
  • स्ट्रेन गेज के परफॉर्मेंस पर हिस्टेरिसिस का प्रभाव नहीं होना चाहिए ।
  • स्ट्रेन गेज के सम्पूर्ण मापन क्षेत्र में समानता ( uniformity ) प्राप्त करने के लिये गेज के अभिलक्षण रेखीय ( linear ) होना चाहिये अर्थात् प्रतिरोध में परिवर्तन , स्ट्रेन के समानुपाती होने चाहिये ।
  • स्ट्रेन गेज की आवृत्ति - अनुक्रिया उत्तम होनी चाहिये अर्थात् समस्त आवृत्ति क्षेत्र में गेज के अभिलक्षण लीनियर होने चाहिये ।