यह लेख पैरिटी (Parity) से सम्बंधित है इस लेख में हम पैरिटी (Parity) के बारे में जानेंगे तथा लेख में हम पैरिटी (Parity) का अर्थ क्या है? तथा पैरिटी (Parity) चैक कैसै करते है? तथा इससे जुड़े हुए अनेक तथ्यों के बारे में जानेंगे।
पैरिटी | Parity
जब बाइनरी सूचनाएँ एक स्थान से दूसरे स्थान अथवा एक परिपथ से दूसरे परिपथ को ट्रांसमिट की जाती है तब त्रुटि (crror) होने की सम्भावना है। इसका अर्थ है कि 0 को प्रदर्शित करने वाला सिगनल मे अथवा के संगत सिगनल शून्य में परिवर्तित हो सकता है।
डिजिटल परिपथों में प्रत्येक सेकण्ड लाखो (lacs) डाटा बिट्स का ट्रांसफर होता है तथा डाटा का सही रूप में प्रोसेस होना आवश्यक है। डाटा ट्रांसफर में यह भी आवश्यक है कि यदि किसी अज्ञात कारण से डाटा प्रभावित (violation) होता है तब इसकी सूचना तुरन्त प्राप्त हो जाये।
डिजिटल सिस्टम में डाटा की यथार्थता (integrity) सुधारने के लिए डाटा में एक अतिरिक्त बिट और प्रयोग किया जाता है जिसे चैरिटी बिट (Parity Bit) कहते हैं। इसके अतिरिक्त बिट द्वारा ट्रांसमिशन में कोई भी त्रुटि तुरन्त ज्ञात (detect) को जा सकती है।
पैरिटी का अर्थ क्या है?
पैरिटी का अर्थ डिजिटल डाटा में 1's की संख्या है। यह (parity) सम (even) हो सकती है तथा विषम (odd) भी। इस प्रकार even parity में 1's की संख्या सम तथा odd parity मे 1's की संख्या विषम होगी।
उदाहरण के लिए तालिका 3.6 से ASCII कोड में C को 100011 द्वारा प्रदर्शित किया जाता है। इसमें 1s की संख्या 3 है अतः इसकी पैरिटी ODD है। यदि इसमें हम एक अतिरिक्त बिट by जोड़ दें तब C के संगत 8 बिट कोड में 1's की संख्या ODD होगी
यदि by0 है; तथा EVEN होगी यदि by 1 यह अतिरिक्त बिट ट्रांसमीटर से कोड के साथ ट्रांसमिट किया जाता है तथा रिसीविंग स्टेशन पर 8 बिट कोड के चैरिटी की जांच की जाती है। यदि किसी बिट में अथवा बिट्स की विषम संख्या में कोई त्रुटि होगी तो उसको ज्ञात किया जा सकता है तथा रिसीवर पुनः ट्रांसमिशन की प्रार्थना कर सकता है।
पैरिटी चैक कैसै करते है?
परन्तु बिट्स की कोई सम संख्या (even number) त्रुटिपूर्ण ट्रांसमिट होने पर त्रुटि ज्ञात नहीं की जा सकती। किसी शब्द (word) की पैरिटी चैक करने के लिए गेट्स प्रयुक्त कर पैरिटी बिट जनरेट किये जा सकते हैं। पैरिटी चेक करने के लिए MSI चिप पर पैरिटी जनरेटर/चैकर (parity generater/checker) उपलब्ध है। उदाहरण IC 74180 एक 8-बिट पैरिटी जनरेटर है।